सरगुजा

हाइब्रिड धान में अंकुरण नहीं, किसान ने एसडीएम से की शिकायत
11-Jul-2024 11:07 PM
हाइब्रिड धान में अंकुरण नहीं, किसान ने एसडीएम से की शिकायत

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर,11 जुलाई। हाइब्रिड धान के नाम पर छला गया किसान गुरुवार को धान सहित एसडीएम कार्यालय पहुंचा और उन्हें धान दिखाते हुए अपने साथ हुए इस धोखाधड़ी की लिखित शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांंग की।

गौरतलब है कि मानसून की दस्तक देते ही हाइब्रिड धान की बाढ़ आ गयी है, तरह-तरह के सैकड़ों कंपनियों का हाइब्रिड धान दुकानदार बेच रहे हंै। जहां यह बताना मुश्किल हो गया कि कौन सा धान गारंटी वाला है।

ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत ढेलसारा के आदिवासी किसान शिवलाल का है । उसने बताया कि सप्ताह भर पहले उसने बाबा कृषि केंद्र दुकान से तीन हजार रुपये के तीन पैकेट श्रीकर 369 गोल्ड  नामक हाइब्रिड  धान खऱीदा। किंतु उसमें जरिया नहीं आया बल्कि धान से सडऩ का बदबू आने लगी।

उसने बताया कि पानी में भिगोकर तीन दिन बोर में रखने के बाद भी उसमें अंकुरण नहीं हुआ तथा उसमें से दुर्गन्ध आने लगी। तब धान लेकर दुकानदार के पास पहुंचा, जहां दुकानदार ने धान वापस लेने से साफ इंकार कर दिया और उसे यह कहकर भगा दिया कि इसकी कोई गारंटी नहीं है।

यह सुन किसान मायूस हो गया और धान सहित एसडीएम के पास जा पहुंचा।  एसडीएम रवि राही को धान दिखाते हुए रो पड़ा और इसकी लिखित शिकायत सौंप कर न्याय की गुहार लगाई। इस पर एसडीएम रवि राही ने सैम्पल जांच कर दोषी पर उचित कार्रवाई की बात कही है।


अन्य पोस्ट