सरगुजा

युवक ने की खुदकुशी
30-Jun-2024 11:23 PM
युवक ने की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 30 जून। लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुहपूटरा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी अनुसार दिन शनिवार रात्रि में हरेंद्र राजवाड़े (31) ने अज्ञात कारणों से अपने घर के बाहर शौचालय के मयार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

परिजनों को घटना की जानकारी सुबह 6 बजे मिली,उन्होंने देखा कि अंदर से शौचालय का दरवाजा बंद है जिसे तोड़ा गया तो  मृतक मयार में लटका हुआ पाया गया। घटना की जानकारी लखनपुर पुलिस थाना में दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंचे लाश को उतरवा कर पीएम के लिए लखनपुर चीर घर भेजा, जहां पीएम कराकर लाश परिजनों को सौंपा दिया गया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।


अन्य पोस्ट