सरगुजा

अंजुमन कमेटी ने एसपी से की सौजन्य मुलाकात
29-Jun-2024 10:51 PM
अंजुमन कमेटी ने एसपी से की सौजन्य मुलाकात

अम्बिकापुर, 29 जून। अंजुमन कमेटी के द्वारा सरगुजा जिले के नव नियुक्त  पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल से सौजन्य मुलाक़ात की। उन्हें सरगुजा में  पदस्थापना के लिए बधाई दी, साथ में आरंग में हुए मॉब लिंचिंग के बारे में बात की। सरगुजा के भाईचारे के माहौल को बनाये रखने के लिए निरंतर काम करने का निवेदन किया। इसके साथ ही  आने वाले मुहर्रम पर्व मनाये जाने के संबंध में चर्चा हुई। इस मौके पर इरफ़ान सिद्दीकी,अफजल अहमद अंसारी,अब्दुल लतीफ,बाबू भाई,रकीब अंसारी,सहजेब अंसारी,फरहान सिद्दीकी  हयात उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट