सरगुजा
अनाप-शनाप दर पर बेचा जा रहा स्टांप
28-Jun-2024 8:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
प्रतापपुर, 28 जून। तहसील कार्यालय में छत्तीसगढ़ शासन के तहत मिलने वाले स्टांप में भारी अनियमितता की जा रही है। जहां ग्रामीण जनता से 10 रुपए का स्टांप 20 में और 50 का 80 में एवं अन्य स्टांप भी अनाप-शनाप दर पर बेचा जा रहा है। ज्ञात हो कि शपथ पत्र से लेकर सूचना के अधिकार तक के लिए देने जाने वाले स्टांप तथा कई विभागीय कार्यों एवं रजिस्ट्री से लेकर अनुबंध के लिए लगने वाले स्टांप पेपर अनाप-शनाप दर पर बेची जा रही है।
इस विषय में एसडीएम ललिता भगत ने कहा कि स्टांप विक्रेताओं से जानकारी प्राप्त की जाएगी तथा अधिकृत में स्टांप बेचने पर कार्रवाई की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


