सरगुजा

इंदिरा सिंह की तेरहवीं, कांग्रेस-भाजपा के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
27-Jun-2024 8:48 PM
इंदिरा सिंह की तेरहवीं, कांग्रेस-भाजपा के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 जून।
छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव की पत्नी इंदिरा सिंह (बेबी राज) की तेरहवीं पर कांग्रेस-भाजपा सहित आमजनों ने तपस्या निवास पहुंच श्रद्धांजलि दी। 

इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व प्रभारी कुमारी शैलजा, पूर्व मंत्री कवासी लखमा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित भाजपा के कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।

गौरतलब है कि इंदिरा सिंह (बेबी राज) का 15 जून को निधन हो गया था। उनकी आत्मा की शांति हेतु तेरहवीं का आयोजन गुरुवार को तपस्या, खरसिया रोड, अंबिकापुर में रखा गया था।


अन्य पोस्ट