सरगुजा

परीक्षा परिणाम गड़बडिय़ों के सुधार के लिए कुलसचिव को ज्ञापन
27-Jun-2024 8:43 PM
परीक्षा परिणाम गड़बडिय़ों के सुधार के लिए कुलसचिव को ज्ञापन

अंबिकापुर, 27 जून। परीक्षा परिणाम की गड़बडिय़ों के सुधार के लिए कुलसचिव को एनएसयूआई ने ज्ञापन सौंपा।

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के परिणाम जो घोषित किए जा चुके हैं, उसने कई विषयों के परिणाम से छात्र संतुष्ट नहीं है जिसकी शिकायत प्रदेश के उपाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल से छात्रों ने की। हिमांशु ने छात्रों को साथ  लेकर विश्वविद्यालय जाकर कुलसचिव से मुलाकात कर छात्रों की समस्याओं को अवगत करवाया। 

शिकायत की कि चांदनी बिहारपुर के छात्रों को एक विषय अंग्रजी में सभी को फेल कर दिया गया साथ ही प्रेमनगर और संभाग के अन्य छात्रों के द्वारा भी ये शिकायत किया गया जिसको लेकर ज्ञापन सौंपा।

युवा कांग्रेस आरटीआई के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने कहा कि जो छात्र परीक्षा में लिखे है उन्हें फैल कर दिया गया है ऐसे जांच करने वाले प्रोफेसर  के ऊपर अपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया जाए ताकी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ न हो। 

कुलसचिव ने पुन: जांच का आश्वासन दिया और कुछ गड़बड़ी होती है जांच करने वाले के ऊपर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। साथ ही ज्ञापन में विश्वविद्यालय का हेल्पलाइन नंबर,डिग्री एवं मार्कशीट सुधार के लिए सरलीकरण और विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए उत्तम बैठक व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई।


अन्य पोस्ट