सरगुजा

दहेज प्रताडऩा से तंग नवविवाहिता की खुदकुशी, आरोपी पति गिरफ्तार
20-Mar-2023 8:49 PM
दहेज प्रताडऩा से तंग नवविवाहिता की खुदकुशी, आरोपी पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

अंबिकापुर, 20 मार्च। मायके से जमीन व रूपये नहीं मिलने की बात पर पति द्वारा प्रताडि़त करने से तंग आकर नव विवाहिता ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक प्रार्थी रोहित चंद्रमाल सुभाषनगर द्वारा 9 अगस्त 2022 को थाना गांधीनगर आकर राहुलचंद्र की पत्नी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के सूचना दी गई। जिस पर तत्काल मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या के मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस टीम द्वारा जांच विवेचना किया गया। जांच में मृतिका के वारिसान, परिजनों का कथन लिया गया। जांच में पाया गया कि मृतका के पति राहुलचंद्र माल द्वारा मृतिका के मायके से जमीन नहीं मिलने एवं ससुराल से रूपये पैसे नहीं मिलने की बात पर प्रताडि़त करता था। मृतिका अपने पति की प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या की हैं।

आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने से सदर धारा 304 (बी) भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी राहुलचंद्र माल सुभाषनगर को पकडक़र पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा पत्नी को प्रताडि़त करने की घटना कारित किया जाना स्वीकार करने पर आरोपी राहुलचंद्र माल सुभाषनगर गांधीनगर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट