सरगुजा

खेत के कचरे में पड़ा मिला 1 दिन का शिशु, अस्पताल में मौत
17-Mar-2023 10:14 PM
खेत के कचरे में पड़ा मिला 1 दिन का शिशु, अस्पताल में मौत

ग्रामीणों ने खोज निकाला मां को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 17 मार्च। सूरजपुर जिले के ग्राम करौटी स्थित खेत में डले कचरे के ऊपर 1 दिन के नवजात शिशु के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने उसकी मां का भी पता चला लिया। नवजात शिशु को वहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था, जहां उपचार के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के भैयाथान ग्राम पकनी क्षेत्र की एक महिला 2 दिन पहले अपने भाई के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेंद्रा पहुंची थी। वहां उसकी नॉर्मल डिलीवरी हुई और उसने एक शिशु को जन्म दिया। बाद में वही शिशु ग्राम करौटी के शिव प्रसाद राजवाड़े के खेत में पड़ा मिला।

ग्रामीणों ने किसी तरह खोजबीन करते हुए उसकी मां का पता लगा लिया और दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। खेत में पड़े रहने के कारण शिशु की स्थिति बिगड़ चुकी थी। आज सुबह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान नवजात ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।

उक्त महिला के द्वारा अपने नवजात शिशु को खेत में क्यों फेंका गया था, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।


अन्य पोस्ट