सरगुजा

ट्रक और बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर
16-Mar-2023 8:29 PM
ट्रक और बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,16 मार्च।
बुधवार की शाम  अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित नवापारा संगवारी स्वास्थ्य केंद्र के सामने ट्रक और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई,दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम लगभग 7.30 बजे  बटाऊ दास पिता फागू दास (55 वर्ष) अमगसी  थाना लखनपुर निवासी  कपूर हरिजन पिता रामप्रसाद (45 वर्ष) बनखेता पारा अधला निवासी के साथ बाइक में सवार होकर लखनपुर की ओर से नवापारा की ओर जा रहे थे। जैसे ही संगवारी स्वास्थ्य केंद्र के सामने मोड़ के समीप पहुंचे  विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवारों को जोरदार ठोकर मार दी,जिससे बाइक में सवार कपूर हरिजन की सर में गंभीर चोट लगने पर मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बटाउ दास के सर में गंभीर चोट आई है। तत्काल स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा लखनपुर पुलिस सहित एंबुलेंस 108 को फोन किया गया।

सूचना उपरांत एंबुलेंस 108 के चालक रामदास पैकरा ईएमटी हरीश रजक थाना लखनपुर से सहायक उपनिरीक्षक डेबिट मिंज, प्रधान आरक्षक मुक्तिलाल तिर्की मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घायल बटाउ दास और मृतक कपूर हरिजन के शव को  लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार करते हुए बटाउ दास को जिला अस्पताल रिफर किया गया है। 

लखनपुर पुलिस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव कक्ष में मृतक कपूर हरिजन के शव को रखा गया है। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी गई।  गुरुवार को लखनपुर पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट