सरगुजा

शादी कर साथ में रहने का दवाब बनाने के कारण सीएएफ जवान ने की थी हत्या
16-Mar-2023 8:22 PM
 शादी कर साथ में रहने का दवाब बनाने  के कारण सीएएफ जवान ने की थी हत्या

मामला पत्नी की हत्या कर गुम इंसान दर्ज कराने का
 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,16 मार्च।
पत्नी की हत्या कर गुम इंसान दर्ज कराने वाले आरोपी सीएएफ जवान को कमलेश्वरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शादी कर साथ में रहने का दबाव बनाने के कारण आरोपी ने पत्नी की हत्या कर दी थी।

गौरतलब है कि सीएएफ जवान मनीष तिर्की ने दिव्या गुलाब कुजुर से एक माह पहले शादी की थी। उसके गुम हो जाने की रिपोर्ट 6 मार्च को दर्ज कराई थी। पुलिस टीम द्वारा गुम महिला का पता तलाश किया जा रहा था।

मामले की जांच दौरान परिजनों का बयान लिया गया। मनीष तिर्की  के बयान पर संदेह होने पर गुम महिला के मोबाइल लोकेशन के आधार पर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गए जो प्रार्थी एवं गुम महिला को बस स्टैंड अम्बिकापुर में मिलना पाया गया। 

बयान एवं सीसीटीवी फुटेज में विरोधाभास होने पर  मनीष तिर्की से कड़ाई से पूछताछ करने पर गुम महिला को अम्बिकापुर से अपने वाहन में बैठाकर सुपलगा लाना बताया एवं गाँव के पास ही स्थित मछली नदी में काम का बहाना कर अपनी पत्नी को साथ में ले गया और मौका पाकर अपनी पत्नी को पानी में डुबाकर हत्या करना एवं महिला की लाश को मछली नदी के पानी के खोह में तार से बांधकर छिपा देना स्वीकार किया गया। 

आरोपी की निशानदेही पर गुम महिला दिब्या रानी कुजूर का शव उक्त खोह से बरामद किया गया । आरोपी मनीष तिर्की के विरुद्ध धारा 302, 201 का अपराध पंजीबद्ध कर  गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट