सरगुजा
तहसील उदयपुर में मनाया जा रहा बी1 वाचन सप्ताह
16-Mar-2023 8:16 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
उदयपुर,16 मार्च। तहसील उदयपुर में बी1 वाचन सप्ताह मनाया जा रहा है, पटवारी हल्का मुख्यालय में बी 1 का वाचन बुधवार को किया गया । अन्य आश्रित ग्रामों में वाचन का काम इस सप्ताह पूरा किया जाएगा।
कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती शिवानी जायसवाल के मार्गदर्शन में बी 1 वाचन के पश्चात प्राप्त फौती ,बटवारा,नक्शा बटांकन ,ऋण पुस्तिका आदि आवेदन का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। बुधवार को 27 हल्का में फौती के 105, बंटवारा के 7 ऋण पुस्तिका के 14, अन्य 14 आवेदन मिलाकर कुल 151 आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण किया जा रहा है। गुरुवार को भी दर्जनों आवेदन प्राप्त हुए है। उक्ताशय की जानकारी नायब तहसीलदार डॉ. एजाज हाशमी द्वारा प्रदान की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


