सरगुजा

ट्रैक्टर-बाइक भिड़ंत, एक मौत
14-Mar-2023 8:22 PM
ट्रैक्टर-बाइक भिड़ंत, एक मौत

दो गंभीर को रायपुर भेजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,14 मार्च।
बीती रात ग्राम गुमगरा-जमदेई मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर होने पर अंबिकापुर से रायपुर भेज दिया गया है। 

पुलिस के मुताबिक मनोज साहू पिता राम प्रसाद साहू गोरता थाना लखनपुर निवासी अपनी पत्नी रीता साहू, पुत्र आर्यन साहू,पुत्री तृषा साहू के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर ग्राम कुर्ता से बिश्रामपुर शादी में शामिल होने जा रहे थे। जमदई के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे मनोज साहू की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 4 वर्षीय त्रिशा साहू और रीता साहू की हालत गंभीर होने पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद से परिवार सहित गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।


अन्य पोस्ट