सरगुजा

साड़ी से बने झूले में झूला झूलते बालिका की मौत
14-Mar-2023 8:15 PM
साड़ी से बने झूले में झूला झूलते बालिका की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 14 मार्च।
आज घर में बने झूले में झूला झूलने के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया है। सूरजपुर जिले में 12 वर्षीय बालिका झूला में खेल-खेल में फांसी में लटक गई। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आज सूरजपुर जिले के ग्राम परशुरामपुर में सुरदीर सिंह की 12 वर्षीय बेटी  रितिका घर में साड़ी से बने झूले में झूला झूलकर अटखेलियां कर रही थी। इसी दौरान मासूम के गले में साड़ी का फंदा पड़ गया, जिससे वो अचेत हो गिर पड़ी। परिजनों की बच्ची पर नजर पड़ते ही उसे रामानुजनगर स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर भेज दिया गया, जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर पोस्टमार्टम उपरान्त शव परिजनों को सौंप दिया है।


अन्य पोस्ट