सरगुजा
मृतका के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस, गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,14 मार्च। मंगलवार की तडक़े थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसगा में नशे में धुत पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी पति को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक संतोष मुंडा नशे का आदी था। आए दिन पति-पत्नी के बीच पैसों को लेकर विवाद होता था। संतोष मुंडा और पत्नी बबीता मुंडा की संतान नहीं होने पर दंपत्ति के द्वारा अपने रिश्तेदार के बच्चे को गोद लिया था। आज तडक़े बबीता मुंडा और उसके लगभग 6 वर्षीय पुत्र पलंग पर सो रहे थे। सोने के दौरान संतोष मुंडा के द्वारा कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर बबीता मुंडा की हत्या कर दी।
मासूम 6 वर्षीय बालक वहां से भाग कर अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचा और घटना की जानकारी दी। इसी दौरान आरोपी पति संतोष मुंडा के द्वारा गांव में अपनी पत्नी बबीता मुंडा की मृत्यु होने की सामान्य जानकारी दी। शव के अंतिम संस्कार की तैयारी भी कर ली गई थी, वहीं मृतिका के परिजन पहुंचे और मृतका बबीता मुंडा को लहूलुहान देखकर इसकी सूचना लखनपुर पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस द्वारा घटना की सूचना फॉरेंसिक टीम को दी गई। मौके पर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, उसके बाद जांच की गई।
लखनपुर पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर महिला के परिजनों को सुपुर्द किया गया है। वहीं लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


