सरगुजा

फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना आपत्तिजनक फोटो डाला, आरोपी युवक गिरफ्तार
14-Mar-2023 8:09 PM
फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना आपत्तिजनक फोटो डाला, आरोपी युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,14 मार्च।
फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर एक युवती की फोटो डालकर बदनाम कर रहे युवक को पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया 26 फरवरी को थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया को बदनाम करने की नीयत से अज्ञात फर्जी इंस्टाग्राम आई डी से प्रार्थिया की आपत्तिजनक फोटो वायरल किया गया है। पुलिस प्रार्थिया की रिपोर्ट पारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी धारक का पता कर मामले के आरोपी दीपक सिंह साकिन रायकेरा सीतापुर को पकडक़र पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा बदनाम करने की नीयत से आपत्तिजनक फोटो वायरल करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाय जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट