सरगुजा

देर से घर आने की बात पर पिता की हत्या, नाबालिग समेत 2 बेटे गिरफ्तार
14-Mar-2023 8:08 PM
देर से घर आने की बात पर पिता की हत्या,  नाबालिग समेत 2 बेटे गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर,14 मार्च।
देर से घर आने की बात बोलने पर आवेश में आकर पिता की दोनों पुत्रों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने विधि से संघर्षरत बालक व आरोपी पुत्र को पकड़ लिया है।

पुलिस के मुताबिक 11 मार्च की रात में मृतक धरमू मांझी द्वारा अपने बेटों को घर देर से आने की बात बोलने पर आरोपी भूखल साय मांझी व एक अन्य नाबालिगपुत्र  द्वारा आवेश में आकर अपने पिता धरमु मांझी को लकड़ी के डंडा एवं फारी से मारकर प्राणघातक हमला कर दिए।
 
प्राणघातक हमला करने से आयी चोट के कारण 12 मार्च को धरमू मांझी की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। मामले की मर्ग डायरी पुलिस सहायता केंद्र से प्राप्त होने पर जांच विवेचना कर मृतक के पुत्रो के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस आरोपी भूखल साय मांझी एवं विधि से संघर्षरत बालक को पकडक़र घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया। आरोपी भूखल साय मांझी एवं विधि से संघर्षरत बालक द्वारा आवेश में आकर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया।

दोनों के विरुद्ध अपराध व सबूत पाए जाने पर पकड़ कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है एवं विधि से संघर्षरत बालक को बाल न्यायालय भेजा गया। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लकड़ी का फारी एवं विधि से संघर्षरत बालक से डंडा जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट