सरगुजा

पूर्ण शराबबंदी की तरह ही छग का बजट फ्लॉप-निखिल
13-Mar-2023 9:15 PM
पूर्ण शराबबंदी की तरह ही छग का बजट फ्लॉप-निखिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 13 मार्च। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ के प्रदेश सहमंत्री निखिल मरावी ने छत्तीसगढ़ बजट 2023 का जिक्र करते हुए बताया कि सरकार ने जिस तरह का बजट पेश किया है, वह एक चुनावी घोषणा पत्र के जैसा है।

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि जिस तरह सरकार बनने के पूर्व पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की गई थी, ठीक उसी प्रकार इस वर्ष का बजट पेश किया गया है। जिस प्रकार से युवा वर्ग एवं विद्यार्थी वर्ग को इस वर्ष के बजट से उम्मीद थी, किन्तु यह सभी वर्गों के लिए निराशाजनक है।

इस बजट में युवाओं के लिए रोजगार का नामोनिशान तक नहीं है। सरकार ने भले ही 101 नवीन स्वामी आत्मानंद विद्यालय की घोषणा की है किंतु यहां केवल पुराने कपड़े बदलकर नए कपड़े पहनने जैसा है, जिसके लिए न तो भवन है ,न शिक्षक की योजना।

23 नवीन महाविद्यालयों में से केवल 4 महाविद्यालयों के लिए नए भवन की घोषणा, बाकी महाविद्यालयों में क्षमता से कई गुना अधिक विद्यार्थी शिक्षा की गुणवत्ता नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के जैसे छत्तीसगढ़ की जनता के लिए बजट केवल एक लॉलीपॉप की तरह ही है।


अन्य पोस्ट