सरगुजा

सरगुजा जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव 20 को
12-Mar-2023 8:07 PM
सरगुजा जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव 20 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 12 मार्च।
अंबिकापुर सरगुजा जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव 20 मार्च को होना तय किया गया है, इसी दिन मतदान के पश्चात मतों की गिनती होगी। अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में सरगर्मी बढ़ गई है। प्रत्याशी अपने-अपने ढंग से मतदाताओं को अपनी बात बता रहे हैं। इसी के मद्देनजर 11 मार्च को मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर पी कश्यप जिला अधिवक्ता संघ अंबिकापुर की अध्यक्षता में निर्वाचन समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में चुनाव हेतु मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया, इसके पूर्व वक्ताओं द्वारा प्रारंभिक मतदाता सूची में प्रस्तुति का निराकरण किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 13 मार्च और 14 मार्च को नामांकन भरा जाएगा, नाम वापसी के लिए 15 मार्च की तिथि शाम 5 बजे तक तय की गई है।

 अभ्यर्थियों की बैठक 16 मार्च को होगी, जहां 18 और 19 मार्च को सदस्य पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान कर सकेंगे तथा 20 मार्च को प्रात: 10 से 4.30 तक मतदान संपन्न किया जाएगा, इसी दिन 5.30 से मतगणना पश्चात परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी। बैठक में उक्त सभी मुद्दों पर चर्चा करने पश्चात निर्णय लिया गया।

बैठक में सहायक चुनाव अधिकारी एजी कुरैशी, अनिल श्रीवास्तव, वेद प्रकाश सिन्हा, विनय दुबे, संजय श्रीवास्तव, पारसनाथ ठाकुर, अलंकार शर्मा, मनोज गुप्ता, भागीरथी चौहान, विनोद दुबे, लक्ष्मी सिन्हा, संगीता सोनी, एस धर्मेंद्र नायडू, इमाद सिद्धकी, विनीता शर्मा, उर्मिला दुबे, शीला साहू एवं संगीता सोनी सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट