सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,10 मार्च। मध्यान्ह भोजन रसोईयों ने शुक्रवार को अपनी लंबित मांगों को लेकर आवाज बुलंद करते हुए कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन रसोईया कल्याण संघ की प्रांत अध्यक्ष यशोदा साहू ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई में मध्यान भोजन में कार्यरत रसोइयों को प्रतिमाह मात्र 15 सौ रुपए प्राप्त होता है। इस महंगाई में इतने कम पैसों में परिवार चलाना काफी मुश्किल हो चुका है। लंबे समय से छत्तीसगढ़ मध्यान भोजन रसोईया कल्याण संघ के द्वारा अपनी वेतन संबंधी मांगों को लेकर आवाज उठाया जा रहा है।
भारी संख्या में आज मौजूद रसोइयों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए प्रतिमाह 10,000 वेतन दिए जाने की मांग की। इसके साथ-साथ छत्तीसगढ़ के रसोइयों को वर्दी दिए जाने, छग के समस्त रसोईयों को पूरे 12 माह का वेतन दिया जाने व सभी स्कूलों में कार्यरत रसोईयों का पद स्कूल शिक्षा विभाग में कर नियमित नियुक्ति प्रदान किए जाने की मांग की।


