सरगुजा

सिंहदेव ने 31 मार्च तक दरिमा एयरपोर्ट पर टेस्ट फ्लाईट उतरने की संभावना जताई
07-Mar-2023 4:52 PM
सिंहदेव ने 31 मार्च तक दरिमा एयरपोर्ट  पर टेस्ट फ्लाईट उतरने की संभावना जताई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,7 मार्च।
31 मार्च तक दरिमा एयरपोर्ट पर टेस्ट फ्लाईट उतरने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं, स्वास्थ्य मंत्री टी0एस0 सिंहदेव। बजट के उपरांत वे हेलीकॉप्टर से निर्माणधीन दरिमा एयरपोर्ट के निरीक्षण के लिये उतरे। 

इस दौरान उन्होंने रनवे, के साथ ही साथ एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर और टर्मिनल भवन का भी निरिक्षण किया। निर्माणकार्य में लगे अधिकारियों से चर्चा के बाद उन्होंने जानकारी दी कि रनवे का काम करीब 1 हफ्ते एवं एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर और टर्मिनल भवन का काम लगभग 15 दिनों में पूर्व हो जायेगा। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर इस प्रयास में लगे हैं कि किसी भी प्रकार 31 मार्च को दरिमा पट्टी पर टेस्ट फ्लाईट को उतारा जाये। इसके क्लीयरेंस के बाद डीजीसीए से उडान को लेकर लायसेंसिंग प्रक्रिया को प्रारंभ किया जा सकेगा ताकि जल्द से जल्द हवाई सेवा शुरु की जा सके। दरिमा एयरपोर्ट के निरिक्षण के दौरान उनकी आगवनी व स्वागत के लिये  बालकृष्ण पाठक, मधु सिंह, डॉ. अजय तिर्की, द्वितेन्द्र मिश्रा, राकेश गुप्ता, मो. इस्लाम, नुरुल अमीन सिद्धकी, दुर्गेश गुप्ता,  सैयद अख्तर हुसैन, इंद्रजीत सिंह धंजल, विकल झा, प्रतीका विश्वकर्मा सहित काफी कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट