सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 7 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा द्वारा छत्तीसगढ विधानसभा में प्रस्तुत भरोसे के बजट का सरगुजा युवक कांग्रेस ने धूमधाम से स्वागत किया है। युवक कांग्रेस सरगुजा जिलाध्यक्ष विकल झा ने इस बजट में बेरोजगारी भत्ता को शामिल करने को लेकर सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा क बजट का यह प्रावधान उस घोषणापत्र का सम्मान है जिसे टीएस सिंहदेव द्वारा बनाया गया। इससे बेरोजगार युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
गयी है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव का आभार जताया कि उनके प्रयास से संभाग में दूसरा मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है। साथ ही साथ अम्बिकापुर को नवीन आत्मानंद महाविद्यालय, संगीत महाविद्यालय, मानसिक रोग अस्पताल और ई-अस्पताल की सौगात मिलने जा रही है।
बजट घोषणओं के बाद युवक कांग्रेस अध्यक्ष विकल झा के नेतृत्व में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास से फटाके फोडकर और मिठाई बाट अपनी खुशी का इजहार किया।
इस दौरान युवा कांग्रेस नीतीश चौरसियाए रजनीश सिंह, उत्तम राजवाडे, विकास केशरी, प्रीतिका विश्वकर्मा, आरती सिंह, काजल गुप्ता, हिमांशु जायसवाल, विष्णु सिंह देव, हिमांशु अग्रवाल, आकाश यादव, संजर आलम, रजत पांडेय, शाहनवाज साहिद, पवन सोनी, अभिषेक, साक्षी सिंह, सोनम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


