सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 मार्च। नया वित्तीय वर्ष कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के निर्वाचन क्षेत्र सीतापुर के लिए सौगातों की बहार लेकर आया है। होली के पावन अवसर पर सीतापुर 500 सीटर ऑडिटोरियम सहित अनेक विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है। सीतापुर में 4 करोड़ की लागत से उक्त ऑडिटॉरियम का निर्माण किया जाएगा। साथ ही सीतापुर के ही शासकीय महाविद्यालय में भी ऑडिटोरियम, अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करवाया जाएगा। इसी प्रकार दरिमा में भी विशिष्ट एवं आम जनों के लिए विश्राम भवन किया जाएगा।
सीतापुर से निर्वाचित विधायक कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, सीतापुरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है। साथ ही स्कूल और कॉलेज में निर्माण कार्य इस क्षेत्र में शिक्षा के विकास को मजबूती प्रदान करेंगे।
साथ ही सरगुजा जिले में सडक़ नेटवर्क को मजबूती देने वाली अनेक परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है, जो इस क्षेत्र के विकास को नया आयाम देंगे। इन विकास कार्यो में सडक़ का मजबूतीकरण, मरम्मत, नवीन सडक़ निर्माण कार्य शामिल हैं। उक्त स्वीकृत कार्यों के तहत सोनतराई-मैनपाट मार्ग में 28 किमी सडक़ का मजबूतीकरण किया जाएगा। साथ ही महेशपुर-कालीपुर-चिरंगा 7.8 किलोमीटर, समनिया से सिकरिया, कदनई से समनिया-मैनपाट तक सडक़ निर्माण किया जाएगा। इसी क्रम में भौराडांढ़ से मंगरेलगढ़ मंदिर होते हुए माण्ड नदी तक 3.5 किमी लंबाई की मुख्य सडक़ का निर्माण किया जाएगा।
कुनिया से नर्मदापुर(मैनपाट) में सडक़ सुविधा को बेहतर बनाने के लिए 7 किलोमीटर सडक़ का उन्नयन किया जाएगा। साथ ही तेलईधार-रायकेरा मार्ग, मुसू-मंगरेलगढ़ पहुँच मार्ग, भंवराडांढ़ से मंगरेलगढ़ होते हुए भूसू रोड़, बनेया से उलकिया तक सडक़ निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
निर्बाध यातायात सुनिश्चित करने के लिए दुमगड़ा मेनरोड से राताडांढ़-बंशीपुर रोड़ तक पुल-पुलियों का निर्माण करवाया जाएगा। बनेया से मिठुवा पहुँच मार्ग पर 2.5 किमी लंबाई, मैनपाट के बैगहवा से घटगांव तक 2.5 किमी लंबी सडक़ का निर्माण करवाया जाएगा। इसी प्रकार अंबिकापुर के पोड़ी से करदना तक जाने वालों के लिए लैगू होते हुए करदना तक 5 किमी सडक़ के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है।
विकासखंड अंबिकापुर के घाघी पहुंच मार्ग में नवापाराकला में 4.5 किमी लंबाई की सडक़ का निर्माण किया जाएगा। मैनपाट के मछली नदी से परपटिया तक 5 किमी, नर्मदापुर से घटगांव तक 4.5 किमी, विकासखंड बतौली के एनएच मेनरोड से सेदम वाटरफाल तक 4 किमी सडक़ का निर्माण करवाया जाएगा।
विकासखंड सीतापुर के रजपुरी से मुसू के मध्य डोमनीनाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है उसका निर्माण करवाया जाएगा। साथ ही गिरुलडीह से बम्बा मार्ग पर पुल एवं पहुँच मार्ग, सीतापुर विकासखंड में ही ग्राम डांगबुड़ा में माण्ड नदी पर पुल निर्माण कार्य को स्वीकृति मिल गई है।
उक्त निर्माण कार्यों को स्वीकृति मिलने पर सीतापुर विधायक कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने प्रसन्नता जताई है। उन्होंने सीएम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, सीएम ने सरगुजा जिला एवं विशेषकर सीतापुर क्षेत्र के लिए जिन विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की है, उससे इस क्षेत्र का कायापलट हो जाएगा। विकास को और अधिक रफ्तार मिलेगी। सडक़ नेटवर्क बेहतर हो जाने से क्षेत्रवासी आपस में और बेहतर तरीके से कनेक्ट हो सकेंगे।


