सरगुजा
साहू समाज की बैठक में निर्णय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 5 मार्च। रविवार को जिला सरगुजा साहू समाज की बैठक का आयोजन साहू समाज के निर्माणाधीन धर्मशाला में किया गया। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक बनारसी लाल गुप्ता ने की। बैठक में तेलघानी विकास बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता, ईश्वर नाथ साह,बी एन साहू, कन्हैया लाल गुप्ता,उपेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे।
सर्वप्रथम माता कर्मा की आरती की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 18 मार्च, पाप मोचनी एकादशी को प्रदेश साहू संघ के आह्वान पर पूरे ब्लॉक एवं जिला में एक साथ महाआरती करते हुए कर्मा जयंती मनाई जाएगी एवं समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
तेलघानी विकास बोर्ड सदस्य लक्ष्मी गुप्ता का आत्मीय स्वागत किया गया। लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि आज अगर मुझे तेलघानी विकास बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन में समाज और प्रदेश में प्रतिनिधत्व करने का मौका मिला है तो वो सिर्फ माता कर्मा के आशीर्वाद एवं समाज के अमूल्य योगदान के बिना संभव नहीं था। मैं साहू समाज और सभी पदाधिकारीगण एवं मेरे पूजनीय सभी वरिष्ठजनों का दिल की गहराई से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा एवं ये मेरा सौभाग्य है कि आज मैं आप सभी के बीच में आपका भाई,आपका बेटा बनकर खड़ा हूं और मैं हमेशा ही समाज के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकूं ऐसा मेरा दायित्व होगा।
लक्ष्मी गुप्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं जननायक खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत का पुन: इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को बनारसी लाल गुप्ता, के के गुप्ता, ईश्वर नाथ साह, कन्हैयालाल गुप्ता, बी एन साहू, उपेन्द्र गुप्ता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष के के गुप्ता ने किया व आभार प्रदर्शन भरत गुप्ता के द्वारा किया गया।
बैठक में कल्पना साहू, सुधा गुप्ता, सुभाष गुप्ता, सुरेश गुप्ता, सरोज साहू, सुरेंद्र साहू, मोहर लाल साहु, देव कुमार साहू, भरत गुप्ता, राम अवतार साहू, सुभाष चन्द्र साहू, रामकुमार साहू, अरविंद कनौजिया, सुमित गुप्ता, पुरंधर गुप्ता, शैलेष गुप्ता, ईश्वर गुप्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे।


