सरगुजा

एल्युमिनियम प्लांट खुलने की सुगबुगाहट पर लाठी-डंडे से लैस सैकड़ों ग्रामीणों का प्रदर्शन
04-Mar-2023 7:27 PM
एल्युमिनियम प्लांट खुलने की सुगबुगाहट पर लाठी-डंडे से लैस सैकड़ों ग्रामीणों का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 4 मार्च।
सरगुजा जिला के बतौली विकासखंड के चिरंगा में मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट खोले जाने की सुगबुगाहट लगते ही शनिवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष लाठी-डंडे से लैस होकर प्लांट खुलने वाले जमीन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। 

प्रदर्शन के बीच ग्रामीणों ने प्लांट नहीं खोलने देने को लेकर जमकर नारेबाजी की और कहा कि किसी भी सूरत में यहां प्लांट नहीं खुलने देंगे। ग्रामीण महिलाओं का कहना था कि यह जंगल और जमीन हमारा है, हम आने वाले पीढ़ी के लिए लड़ेंगे।

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने जमीन के सर्वे से लेकर ग्रामसभा तक झूठ बोला एवं फर्जी तरीके से चिरगा की जमीन उद्योग विभाग को हस्तांतरित कर दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ एनवायरमेंटल कंजर्वेशन बोर्ड के द्वारा कराई गई जनसुनवाई को फर्जी एवं धोखा बता कर सीधे-साधे ग्रामीणों को गुमराह करने की कोशिश कही, यही नहीं उन्होंने प्रशासन के द्वारा प्रदान किए गए समस्त दस्तावेजों को फर्जी मानते हुए अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए।

गौरतलब है कि सरगुजा जिले के ग्राम चिरंगा में मां कुदरगढ़ी एलमुनियम प्लांट खुलना है। इसे लेकर लंबे समय से स्थानीय ग्रामीण विरोध करते आ रहे हैं। ग्रामीणों व प्लांट के कर्मचारियों के बीच कई बार विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई है। कई बार ग्रामीणों के द्वारा मुख्यालय में पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया है। वहीं आसपास के कई ग्रामीण इस प्लांट का समर्थन भी कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले भारी संख्या में आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्लांट खुलने व नौकरी के लिए ज्ञापन सौंपा था। बावजूद इसके अभी भी स्थानीय कई ग्रामीण है जो प्लांट का लगातार विरोध कर रहे हैं।

 शनिवार को प्लांट खोले जाने की सुगबुगाहट लगते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण इक_ा हो गए और प्लांट की जमीन पर ही बैठकर हाथों में लाठी डंडा लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। हालांकि इस दौरान को विपरीत स्थिति निर्मित नहीं हुई।

कंपनी का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र में एल्युमिनियम प्लांट लगाने के पीछे यह है कि यहां से प्राप्त बॉक्साइट से सरगुजा में ही एल्युमिना बनाया जाए, जिससे इस क्षेत्र के युवकों को रोजगार मिल सके। कंपनी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से 3000 लोगों को रोजगार प्रदान करने की बात कह रही है। साथ ही युवकों को प्रशिक्षण देकर उनके तकनीकी कौशल उन्नयन कर रोजगार के कई नए अवसर प्रदान करेगी।


अन्य पोस्ट