सरगुजा

घरेलू गैस में अप्रत्याशित वृद्धि एवं महंगाई से जनता का गला घोटना चाह रही मोदी सरकार-हिमांशु
04-Mar-2023 2:55 PM
घरेलू गैस में अप्रत्याशित वृद्धि  एवं महंगाई से जनता का गला घोटना चाह रही मोदी सरकार-हिमांशु

अंबिकापुर, 4 मार्च। घरेलू गैस की कीमत में 50 रूपये एवं कमर्शियल गैस की कीमत में 350 रूपये  की अप्रत्याशित वृद्धि  पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल ने कहा है कि इस अप्रत्याशित मूल्यवृद्धि से मध्यमवर्गीय परिवार भी चूल्ही युग की ओर लौटने को मजबूर हों गया है। पेट्रोल डीजल के दामों में इस तरह से वृद्धि हुई है की लोग अपनी गाडिय़ां चलाना बंद कर दिए, साथ ही छात्र भी इस वृद्धि से परेशान है उनके बस किराया में वृद्धि के साथ अब खाने पीने में भी मूल्य वृद्धि हो रही है।

हिमांशु ने रसोई गैस की मूल्यवृद्धि पर जारी विज्ञप्ति में आगे कहा कि निम्नवर्गीय परिवार तो पहले से ही रसोई गैस का इस्तेमाल बंद कर दिया है. अब इस अप्रत्याशित मूल्यवृद्धि से मध्यमवर्गीय परिवार भी रसोई गैस का इस्तेमाल बंद कर चूल्हें पर भोजन बनाने को मजबूर होंगे. पहले से ही महंगाई से देशवासी त्रस्त हैं।अब इस बढ़ोतरी को झेलना मुश्किल भरा काम है।  मूल्यवृद्धि के जिम्मेवार मोदी सरकार को बताते हुए कहा है कि नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहुल चौकसी, अडानी जैसे कारपोरेट घराने जो देश के रुपये लेकर भाग रहे हैं, पीपीपी के तहत एक व्यक्ति को अमीर से और अमीर बना रहे हैं, साथ ही देश को धरोहरों को प्राईवेट हाथों में दे रहे है और जनता को गरीब बनाकर उनके जीवन व्यापन करना मुश्किल हो गया है।
अदानी अंबानी को पैसा देकर मोदी सरकार वो रूपये महंगाई बढ़ाकर जनता से वसूल रही है। इस मूल्यवृद्धि को तत्काल वापस लेना चाहिए अगर ये वृद्धि वापस नहीं होगी तो केंद्र की मोदी सरकार का विरोध करेंगे।
 


अन्य पोस्ट