सरगुजा

होली से पहले जिले में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई करें-एसपी
03-Mar-2023 7:34 PM
होली से पहले जिले में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई करें-एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 3 फरवरी। पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता द्वारा आज  पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में जिले के पुलिस राजपात्रित अधिकारियों सहित समस्त थाना /चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई।

अपराध समीक्षा बैठक की शुरुवात से पहले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब चंडीगढ़ से बेडमिंटन प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर वापस आने पर पुलिस अधीक्षक सरगुजा का सभाकछ मे तालियों से स्वागत किया गया साथ ही पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा प्राप्त शुभकामनायें के लिए सबका आभार प्रदर्शित किया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को जिले की महत्वपूर्व जिम्मेदारी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन मे हिस्सा लेने हेतु भेजने पर आभार प्रकट किया गया।

अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा बैठक में लंबित प्रकरणो की समीक्षा, गुम इंसान, मर्ग निकाल, शिकायत निकाल, साइबर अपराध से सम्बंधित मामलो मे प्रकरण की जानकारी ली गई साथ ही लंबित प्रकरणों के निकाल करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही होली पर्व के साथ साथ शबे बारात के दौरान तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करते हुए हुड़दंगियों,अति उत्साही बाइकर्स पर नकेल कसने दिशा निर्देश दिए गए साथ ही होली त्यौहार से पूर्व विवादित ग्रामो मे पुलिस की प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराकर असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए जिससे त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की शिकायते एवं समस्याएं उत्पन्न न हो, साथ ही किसी प्रकार की धार्मिक विवाद उत्पन्न ना हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाना सुनिश्चित करें, प्रत्येक थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक लेकर अपील जारी करने हेतु दिशा निर्देश जारी किये गए।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा नारकोटिक्स एक्ट पर वर्ष के शुरुवात से हो रही कार्यवाही को लगातार बनाये रखने हेतु पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो कर्मचारियों को ड्रग तस्करो एवं पेडलरो पर सख्त कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए साथ ही की गई कार्यवाही नजर आनी चाहिए, सम्पती सम्बन्धी अपराधों के आरोपियों पर शीघ्र कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए,पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा जिले मे बाहर के मुसाफिरो पर नजर बनाये रखने हेतु जिले के होटल लॉज संचालको की व्हाट्सप्प ग्रुप बनाकर रोजाना रुकने वाले मुसाफिरो की जानकारी प्राप्त करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए एवं मकान मालिकों को किरायदारों का सत्यापन कराना अनिवार्य किये जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा इन्वेस्टीगेटर ऑफ़ द मंथ की शुरुवात करते हुए उप निरीक्षक अनिल सोनवानी को बेहतर विवेचना पर प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही मेरठ गिरोह, पेट्रोल पम्प मे लूटपाट करने वाले, एनडीपीएस प्रकरण मे आरोपियों को पकडऩे मे बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियो कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र के साथ सम्मानित किया गया साथ ही फिट कॉप फिट सिटी मे बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी प्रशस्ती पत्र प्रदान कर आगे भी बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।


अन्य पोस्ट