सरगुजा

महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने पीएम का पुतला फूंका
03-Mar-2023 7:29 PM
महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने पीएम का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 3 मार्च। रसोई गैस के दाम में बेतहाशा वृद्धि  और बढ़ती महंगाई के विरोध में युवक कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री  का पुतला फूंका।     

युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकल झा की अगुवाई में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय  राजीव भवन से प्रधानमंत्री का पुतला लेकर संगम चौक पहुंचे। बीच चौराहे पर केंद्र सरकार और प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। गैस सिलेंडर लेकर  प्रदर्शन कर रहे युवक कांग्रेसियों ने पुलिस को चकमा देकर प्रधानमंत्री का पुतला फूंक दिया।
 
युकां जिलाध्यक्ष विकल झा ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को हिंदू विरोधी सरकार बताया। उन्होंने कहा कि होली के पहले कमर्शियल गैस में 350 रु. और घरेलू गैस में 50 रु. की वृद्धि की गई है। भजपा और मोदी नहीं चाहते लोग होली मना सकें। पहले से महंगाई से बेहाल जनता की जेब  में डाका डाल  मोदी अपने मित्रों  जेब  भरने में लगे है। मनमोहन सिंह  की सरकार में 10 रुपये की वृद्धि पर सिलेंडर लेकर सडक़ो पर उतरने वाली मंत्री की बोलती बन्द है। दूध, आटा, तेल,दाल सब आम लोगो की पहुच से दूर होता जा रहा है। वर्ष 2004 से 2014 तक 2 लाख करोड़ से भी ज्यादा सब्सिडी घरेलू गैसों में केंद्र देती थी । किंतु बीते 9 सालों में मात्र 36 हजार करोड़ सब्सिडी देकर जनता के पैसों को अदानी अंबानी के खाते में डालकर निजी लाभ पहुँचाई जा रही है

पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जि़लाध्यक्ष विकल झा रजनीश सिंह,नीतीश चौरसिया, उत्तम राजवाड़े, पप्पन सिन्हा,आतिफ रजा,प्रितिका विश्वकर्मा,विकास केशरी,शंकर लाल,पवन साय,मिथुन सिंह, आकाश अग्रहरि, आयुष पासवान, आकाश यादव,नरेंद्र यादव,सोमा मुखर्जी,निशांत सिन्हा,अभिषेक गुप्ता,पुष्पा प्रजापति,संजर,आयुष गुप्ता,अनिकेत सोनी,कृष्णा बर्मन,शुभम हालदार, रविन्द्र यादव,राहुल यादव,आशुतोष, शुभम, किशन सिंह, हरि सिंह, विवेक रवि,अंकित लकड़ा आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट