सरगुजा

प्रधानपाठक खुर्शीद अंसारी को दी गई बिदाई
02-Mar-2023 8:32 PM
प्रधानपाठक खुर्शीद अंसारी  को दी गई बिदाई

मैनपाट, 2 मार्च। संकुल सपनादर एवं बिसरपानी के शिक्षकों ने  पदोनत्ति प्राप्त प्रधानपाठको का सम्मान समारोह एवं सेवानिवृत्त शिक्षक खुर्सीद अंसारी की विदाई समारोह का आयोजन संयुक्त रूप से बालक आश्रम मलतीपुर में किया गया।

आयोजन में उद्बोधन के दौरान  वक्ताओं श्री अंसारी के साथ बिताए पलो को साझा किया, उनके जिंदा दिली के किस्से भी शेयर किए, डॉ एल एस चौहान ने रुंधे गले से अंसारी के साथ बिताया पलो का जिक्र किया जिससे वंहा बैठे सभी शिक्षकों की आँखे नम हो गई।

अंसारी जी को शिक्षकों ने शाल श्रीफल के साथ साथ अन्य कई उपहार देकर सम्मानित किया, साथ ही संवेदन शीलता का परिचय देते हुवे विकाश खण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश शाही  द्वारा  सेवा के अंतिम दिन में  पीपीओ प्रदान किया गया, जिसे सभी शिक्षकों द्वरा मुक्त कंठ से सरहाया  गया, इस कार्य हेतु अजीत गुप्ता की भूमिका सराहनीय रही आयोजन में सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सतीश तिवारी बी आर सी बलबीर गिरी, डॉ लक्ष्मण सिंह,अशोक सिंह, बीपी केशरी, श्यामसुंदर भारद्वाज, अजीत गुप्ता संकुल समन्वयक देवेन्द्र पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव,भूपेन्द्र सिंह,काजेश घोष,के साथ साथ शिक्षक विजय राजवाड़े, हेमन्त पैकरा,लीलाकरण,अनित, सीमा, नीलमणी,प्रभा, बसंती, रमेश, राकेश, बब्लू शंकर, सुनील, पदुमलाल, भीखराम, संदीप, औनिश, नारायण, अनिल, संजय,करीमन,करमसाय,जोहन, बसंत,संतरी, राकेश सिन्हा, संतोष आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट