सरगुजा

हत्यारोपी पति गिरफ्तार
02-Mar-2023 8:12 PM
हत्यारोपी पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,2 मार्च। 
आपसी वाद विवाद पर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को लखनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टांगी भी जप्त कर लिया गया है।जानकारी के अनुसार प्रार्थी शोभन एक्का साकिन कुन्नी का पुलिस चौकी कुन्नी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गत 1 मार्च 2023 को प्रार्थी का चचेरा भाई अमृत एक्का आया और बताया कि 28 फरवरी2023 को अपने घर में अपनी पत्नी से घरेलु वाद विवाद होने पर आरोपी आवेश मे आकर टॉगी से अपनी पत्नि के सिर में मार कर हत्या कर दिया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर मर्ग कायमी कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 

मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस आरोपी अमृत एक्का निवासी कुन्नी थाना लखनपुर को हिरासत में लेकर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया जो हत्या करने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया,आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता हैं। 

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवगान,चौकी प्रभारी कुन्नी सउनि राजेश्वर महत प्रधान आर सुरजीत कौरी,महिला आरक्षक प्रियंका तिर्की आरक्षक घनश्याम देवागंन, आनन्द गुप्ता शामिल रहे।


अन्य पोस्ट