सरगुजा

संभाग स्तरीय कंवर समाज का वार्षिक सम्मेलन, सैकड़ों जुटे
21-Feb-2023 9:00 PM
संभाग स्तरीय कंवर समाज का वार्षिक सम्मेलन, सैकड़ों जुटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,21 फरवरी।
ग्राम भदवाही में कंवर समाज  का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें पूरे संभाग के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित हुए। इसमें समाज में फैली बुराइयों को हटाने की बात कही गई, साथ ही नशा मुक्ति का भी पालन करने को कहा गया।

समाज में अपना योगदान देने के लिए भी अपील की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सरगुजा कमलनाथ ने की। 

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष नरहरी सिंह, केएन सिंह प्राचार्य लटोरी, मीडिया प्रभारी राजकुमार पैकरा, ईश्वर सिंह पैकरा,प्रभाकर सिंह,पत्तल गुरुजी अखंड विधायक परमेश्वर सिंह,इंदर साईं पैकरा गुप्तेश्वर सिंह,सुभाष सिंह,जगदीश सिंह पैकरा,केश्वर सिंह,बहादुर सिंह,बसंत सिंह,कलम साय पैकरा, खिलावन सिंह, डीपी सिंह, भुनेश्वर सिंह, रामानंद कामरे, शिव विलास कामरे,बलदेव सिंह,उमाकांत एवं सहादान सिंह  तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट