सरगुजा
साइकिल से गिरने पर घायल महिला की मौत
01-Nov-2022 8:07 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अंबिकापुर,1 नवंबर। भाई के साथ ससुराल जा रही बहन की साइकिल से गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कदनई कमलेश्वरपुर निवासी गुलेश्वर बाई (37 वर्ष) अपने भाई काजर राम के साथ 31 अक्टूबर को साइकिल से ससुराल जा रही था। नवानगर दरिमा मेन रोड में पुलिया खेल ग्राउंड के पास चलती साइकिल से गुलेश्वरी के गिर जाने पर उसके सिर और हाथ में गंभीर चोट आई थी। उसे निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाकर भर्ती कराया गया, जहां बीती देर रात उसकी मौत हो गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


