सरगुजा

जमानत करवाने के नाम पर की थी ठगी, आरोपी गिरफ्तार
16-Sep-2022 7:36 PM
जमानत करवाने के नाम पर की थी ठगी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,16 सितंबर।
पुलिस ने जमानत करवाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी इमरान खान निवासी बागपत उतरप्रदेश ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे छोटे भाई का प्रकरण सिविल न्यालय अम्बिकापुर में लंबित है। रैन बसेरा बस स्टैण्ड अंबिकापुर में 3 अगस्त की रात में ठहरने के दौरान मुझसे मेरे भाई के जमानत कराने के नाम पर 1,17,500 रूपये की ठगी कर लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 थाना प्रभारी कोतवाली रुपेश नारंग द्वारा टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। दौरान जांच विवेचना प्रकरण के आरोपी जयप्रकाश मिश्रा थाना सोहागपुर मप्र को पकडक़र पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर मोबाईल ठगी किये रकम से क्रय करने पर वजह सबूत में जब्त किया गया। आरोपी द्वारा जमानत कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट