सरगुजा
हड़ताल पर जाने से छात्रों के कई कार्य हो रहे प्रभावित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,16 सितंबर। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर हड़ताली अनियमित कर्मचारी संघ चर्चा करने तैयार हुआ।
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विज्ञान कॉलेज आशीष जायसवाल के नेतृत्व में संत गहिरा गुरु विश्विद्यालय के कुलसचिव विनोद एक्का से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया कि 4 दिनों से लगातार विवि के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं, जिससे कई छात्र परेशान होकर लगातार विवि का चक्कर लगा रहे हैं।
परेशान छात्र-छात्राओं ने बताया कि उनका रिजल्ट विथहेल्ड है, कई छात्रों को अनुपस्थित कर दिया है, कई छात्रों का माइग्रेशन व डिग्री नहीं निकल रहा है। ऐसे छात्र-छात्राओं की परेशानी को देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कुलसचिव से चर्चा कर उन्हें निर्देश दिया है कि छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, उनका काम पूर्ण रूप से कराया जाए।। साथ ही मंत्री ने हड़ताली कर्मचारियों के लिए कुलपति एवं कुलसचिव से चर्चा कर उचित पहल करने का निर्देश दिया।
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद से चर्चा बाद अनियमित कर्मचारी संघ ने बात को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से चर्चा करने को तैयार हुए हैं, जिससे छात्रों के कार्य के बाधा न आवे।


