सरगुजा

मिसेज सरगुजा का खिताब प्रीति व मिस सरगुजा का खिताब दीपिका को मिला
15-Sep-2022 6:47 PM
मिसेज सरगुजा का खिताब प्रीति व मिस सरगुजा का खिताब दीपिका को मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 15 सितंबर।
एफडीसीए छत्तीसगढ़ द्वारा मिसेज़ और मिस सरगुजा का आयोजन किया, साथ ही साथ मिसेज और मिस छत्तीसगढ़ का भी ऑडिशन लिया गया, जिसका गै्रंड फिऩाले 18 सितंबर को होटेल वी डब्लू कैन्यॉन रायपुर में आयोजित होगा। मिसेज सरगुजा का खि़ताब प्रीति ने जीता, फ़स्र्ट रनर अप मंजू कश्यप, प्रियंका यादव सेकंड रनर अप नीलम सिंह, रानू साहू, सुनीता गुप्ता रहीं।

मिस सरगुजा का खिताब दीपिका तिर्की को मिला, फ़स्र्ट रनर अप कशिश त्रिपाठी, सेकेंड रनर अप गुनगुन रॉय तथा रितंबरा सिंह रहीं। कार्यक्रम का संचालन अंकिता मिश्रा द्वारा किया गया। शो की जज पूर्व विजेता प्रतिमा सिंह और रश्मि स्वर्णकार रहे।

अतिथियों में बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महापौर डॉ. अजय तिर्की, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक और अतिथि के रूप में स्काउट गाइड राज्य आयुक्त और प्रदेश कांग्रेस सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया।


अन्य पोस्ट