सरगुजा

बूथ अध्यक्ष सर्वेश का भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया सम्मान
11-Sep-2022 9:10 PM
बूथ अध्यक्ष सर्वेश का भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 11 सितंबर। बीजेपी अंबिकापुर मंडल के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड शक्ति केंद्र के बूथ क्रमांक 123 के अध्यक्ष सर्वेश तिवारी का भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सम्मान किया ।

रायपुर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से एक-एक बूथ कार्यकर्ताओं का उनके उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर सम्मान करते हुए उन्हें संगठन का मजबूत आधार स्तंभ बताया।

भाजपा  जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने बूथ अध्यक्ष सर्वेश तिवारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री तिवारी बीजेपी के एक सक्रिय तथा जुझारू कार्यकर्ता हैं, वे सह कार्यालय मंत्री के रूप में भी अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं, हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।


अन्य पोस्ट