सरगुजा

शिक्षक दिवस धूमधाम से मना
05-Sep-2022 8:13 PM
शिक्षक दिवस धूमधाम से मना

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 5 सितंबर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खलिबा अंबिकापुर में शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। विद्यार्थियों ने स्व निर्मित गुलदस्ता से शिक्षकों का सम्मान करते हुए  सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट