सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,5 सितम्बर। दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित महंगाई के विरुद्ध हल्ला बोल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरगुजा के सैकड़ों कांग्रेसी नेता शामिल हुए।
हल्ला बोल कार्यक्रम में सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल, 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अजय अग्रवाल,सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ दिल्ली पहुंचे और महंगाई के विरुद्ध हल्ला बोल में भाग लेते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया।
गौरतलब है कि कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर माल एवं सेवा कर में वृद्धि को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार पर चौतरफा हमले कर रही है। हल्ला बोल कार्यक्रम को सफल बनाने सरगुजा के नेता भी शामिल हुए हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। इस दौरान राधे गोयल,आयुष पांडे,दिव्यांग केसरी सहित और भी सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।


