सरगुजा

नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाया, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
05-Sep-2022 7:58 PM
नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाया, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 5 सितंबर।
सरगुजा जिला के धौरपुर थाना क्षेत्र से अपहृत बालिका को पुलिस ने झारखंड के धनबाद से बरामद कर लिया है एवं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी द्वारा थाना धौरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसकी लडक़ी गांव में सरसों काटने जा रही हूँ कहकर घर से निकली थी और घर वापस नहीं आयी है। प्रार्थी अपनी बेटी को खोजने गांव गया तो पता चला कि इसकी लडक़ी बिना बताये घर से कहीं चली गयी है और किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इसकी नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम एवं साइबर सेल के सतत प्रयास से अपहृत बालिका को मो. अरमान अंसारी धनबाद झारखंड के कब्जे से बरामद किया गया एवं महिला अधिकारी द्वारा अपहृत बालिका से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर रेप करने की बात बताई गई।

प्रकरण के आरोपी मो.अरमान अंसारी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया, जो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट