सरगुजा

आंगनबाड़ी की छत से पानी सीपेज, बच्चे हलाकान
04-Sep-2022 8:59 PM
आंगनबाड़ी की छत से पानी सीपेज, बच्चे हलाकान

लखनपुर, 4 सितम्बर। क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जमगला के महुआ टिकरा के बालक आश्रम जमगला पास आंगनबाड़ी का भवन वर्षों पूर्व निर्माण कराया गया था। भवन की जर्जर छत से पानी सीपेज की समस्या से नौनिहालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे पानी में पढऩे व बैठने मजबूर हैं।

आंगनबाड़ी केंद्र में लगभग 12 से 15 बच्चे हैं। भवन में सीपेज की समस्या तथा कई जगह दरारें आने से आंगनबाड़ी भवन में कभी भी बड़ी हादसा होने की आशंका बनी हुई है। बताया गया कि इसकी जानकारी संबंधित विभाग को होने के पश्चात भी आज पर्यंत कोई अधिकारी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


अन्य पोस्ट