सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 4 सितंबर। जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत साकालो में बगैर डिग्री के झोलाछाप डॉक्टर बेधडक़ होकर स्थानीय लोगों का इलाज कर रहा था। प्रशासन ने आज सूचना पर मौके पर पहुंचकर झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक को सील कर दिया।
दरअसल, साकालो बाजार पारा में कई वर्षों से गौतम हालदार मुस्कान क्लिनिक का संचालन कर स्थानीय ग्रामीणों का बगैर डिग्री के इलाज कर रहा था। बीएएमएस की डिग्री रखकर एलोपैथिक इलाज गैर कानूनी तरीके से करने की सूचना मिलने पर आज नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार वर्मा और पटवारी शंभू गुप्ता मौके पर पहुंचकर डिग्री की जांच करते हुए दवाइयों का स्टॉक और मरीजों को लगाए गए हुई बोतल देखे गए जो गैर कानूनी तरीके से लोगों का इलाज कर रहा था।
झोलाछाप डॉक्टर गौतम हालदार ने भी स्वीकार किया कि वह गलत कार्य कर रहा है। प्रशासन ने झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई कर अग्रिम कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को प्रेषित किया गया है।


