सरगुजा

शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार
04-Sep-2022 8:49 PM
शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर,4 सितम्बर। कमलेश्वरपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर रेप करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पुत्री ने बताया कि 29 अगस्त को गांव का जगसाय घीचा मुझे अपने घर बुलाकर पसंद करता हूँ शादी करूंगा कहकर बहला-फुसलाकर रेप किया। पांच छ: वर्ष पूर्व भी शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया था। मामले में अपराध कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर कमलेश्वरपुर विजय प्रताप सिंह द्वारा पुलिस टीम गठित कर प्रकरण में आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।

 पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी जगसाय घीचा निवासी कमलेश्वरपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर रेप करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट