सरगुजा

सांप ने युवक को काटा, परिजन सांप को लेकर पहुंचे अस्पताल
04-Sep-2022 8:47 PM
सांप ने युवक को काटा, परिजन सांप को लेकर पहुंचे अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 4 सितंबर।
सर्पदंश के बाद परिजन न सिर्फ गंभीर मरीज को अस्पताल लाए ,बल्कि सांप को भी एक डिब्बे में बंद कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में सांप लाने से कई लोग भौंचक रह गए।

जानकारी के अनुसार मुरचंद (34 वर्ष) ग्राम करई लखनपुर कुन्नी निवासी बीती रात घर में ज़मीन पर बिस्तर लगा कर सो रहा था। उसी समय डंडा करैत सांप ने कान में काट लिया, जिसके बाद परिजन लखनपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां पीडि़त का उपचार जारी है।


अन्य पोस्ट