सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 3 सितंबर। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ही बाइक में सवार चार लोगों में से दो की मौत हो गई। सडक़ हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, वही एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
बीती रात ग्राम महगई दमऊकुंड में रात आठ बजे के करीब यह हादसा हुआ। गंभीर रूप से घायलों का जिला अस्पताल में जारी है। उदयपुर पुलिस थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर रहे मौजूद रहे। घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजा व अज्ञात वाहन के चालक को पकडऩे की मांग को लेकर शव को आधे घंटे तक उठाने नहीं दिया था। बाद में पुलिस की समझाइश से मामला शांत हुआ। घटना रामानुजनगर थाना क्षेत्र का होने से उदयपुर पुलिस जीरो में मामला कायम कर संबंधित थाना प्रभारी को सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि क्षत-विक्षत बिखरे हुए शव को समेट कर बोरी में रखना पड़ा।
जानकारी के अनुसार 2 सितंबर की शाम लगभग 6 बजे उदयपुर क्षेत्र निवासी विजय सिंह, वीरेंद्र पावले, शोभनाथ और अजय सिंह एक ही मोटरसाइकिल से निमहा से महंगई जा रहे थे। उसी दौरान मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं तीन अन्य घायलों को मेडिकल कालेज अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां बीती रात विजय की भी मौत हो गई है। घायल वीरेंद्र व अंकुश का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है, पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और आगे की जांच हेतु विवेचना डायरी संबंधित थाने को भेजने की तैयारी में जुट गई है।
वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद रात को उदयपुर सूरजपुर मुख्य मार्ग पर घटना स्थल पर ग्रामीणों ने अज्ञात वाहन चालक को पकडऩे व मुआवजा की मांग को लेकर आधा घंटा तक शव को उठाने नहीं दिया। पुलिस द्वारा परिजनों को समझाइश देने के बाद शव को सडक़ से उठाने दिया गया।


