सरगुजा

कार शोरूम में 94 लाख का गबन, जीएम गिरफ्तार
03-Sep-2022 3:48 PM
कार शोरूम में 94 लाख का गबन, जीएम गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 3 सितंबर।
फर्जी सेल स्लिप, फर्जी रकम प्राप्ति रसीद व फर्जी हस्ताक्षर अलग-अलग समय पर करके चार पहिया वाहनों की बिक्री कर नगदी 94 लाख रुपए का गबन करने वाले जनरल मैनेजर को अम्बिकापुर गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी गौरव मोदी संचालक कृष्णा ऑटो प्राईवेट कोरबा ने अंबिकापुर गांधीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके सह संस्थान कृष्णा हुंडई अम्बिकापुर जो मनेन्द्रगढ़ रोड में स्थित है। जिसका प्रबंधन कार्य दीपेश कुमार सिन्हा द्वारा किया जा रहा है। जो दिनांक 5 सितम्बर 2019 से 30 नवंबर 2021 के मध्य छलपूर्वक नयी एवं पुरानी गाडिय़ों के बिक्री रकम में करीब 94 लाख रूपये का गबन कर लिया है। रिपोर्ट पर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जांच के दौरान पुलिस ने विवेचना प्रकरण से सबंधित दस्तावेजों को प्राप्त किया गया तथा गवाहों का कथन लेकर प्रकरण के आरोपी दीपेश कुमार सिन्हा निवासी जयनगर का पता तलाश कर हिरासत में लिया गया।
आरोपी से घटना के संबध में पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा हुण्डई शो रूम अम्बिकापुर में जनरल मैनेजर के पद पर रहकर फर्जी सेल स्लिप, फर्जी रकम प्राप्ति रशीद, फर्जी हस्ताक्षर अलग-अलग समय पर चार पहिया वाहनों का बिक्री नगदी रकम गबन करना स्वीकार किया गया है। आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान,उप निरीक्षक विजय दुबे,सहायक उपनिरीक्षक विनय सिंह,आरक्षक प्रविंद सिंह, अरविंद उपाध्याय, अमृत सिंह, अनुज जयसवाल शामिल रहे।
 


अन्य पोस्ट