सरगुजा

बारिश का पानी सडक़ पर, घरों और दुकानों में जलभराव से लोग परेशान
03-Sep-2022 2:14 PM
बारिश का पानी सडक़ पर, घरों और दुकानों में जलभराव से लोग परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 3 सितंबर।
लखनपुर में बारिश का पानी नाली में जाने के बजाय सडक़ पर बह रहा ह,ै जिससे घरों और दुकानों में जलभराव होने से व्यवसायीयों और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि उदयपुर से लेकर अंबिकापुर के मध्य सडक़ निर्माण कार्य काफी धीमी गति से और पुल पुलिया समय अवधि के दौरान पूर्ण नहीं किये जाने से कई बार सडक़ दुर्घटनाएं लगातार हो रही है, जिसको लेकर तत्कालीन कलेक्टर संजीव कुमार झा ने एनएच के अधिकारी और ठेकेदार के विरुद्ध फटकार लगाते हुए एफआईआर करने की भी बात कही गई थी।

लखनपुर क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार नाली व सडक़ निर्माण को लेकर समस्याएं पर आवाज उठाते रहे हैं, वहीं लखनपुरवासियों द्वारा नाली निर्माण सडक़ से लगभग 1 फीट ऊंची को लेकर काफी विरोध जताया था और सडक़ के कम से कम 2 मीटर की दूरी तथा सडक़ के बराबर में नाली निर्माण करने की लगातार मांग की जा रही थी, परंतु क्षेत्रवासियों के मांगों को दरकिनार किया गया, जिसके कारण आए दिन बारिश होने से सडक़ के दोनों ओर नाली में जाने के बजाय पानी सीधे सडक़ पर बह रही है, जिससे दुकानदारों और घरों में जलभराव हो रहा है, जिससे राहगीरों को सडक़ पर पानी भर जाने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लखनपुर क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि सडक़ किनारे जो नाली निर्माण बनाया जा रहा है, सडक़ से लगभग 3 मीटर की दूरी तथा नाली को सडक़ के लेबल में बनाई जाए, जिससे दुपहिया व चार पहिया वाहन और किनारे लग सके जिससे आवागमन व्यवस्थित तरीके से हो सके।
 


अन्य पोस्ट