सरगुजा

मोबाईल दुकान में चोरी करने वाला पकड़ाया
02-Sep-2022 9:16 PM
मोबाईल दुकान में चोरी करने वाला पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 2 सितम्बर।
मैनपाट कमलेश्वरपुर पुलिस ने मोबाईल दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी अविनाश एक्का निवासी पैगा ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि मेरे मोबाईल दुकान में रखे मॉनिटर, मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

पुलिस को आरोपी की पतासाजी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोबाईल बेचने के फिराक में ग्राम रोपाखार बाजाडांड में घूम रहा है जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किया गया जो अपना नाम मनोज कुमार यादव साकिन रोपाखार का होना बताया।

आरोपी से घटना के बारे मे पूछताछ करने पर दूकान में चोरी करना स्वीकार किया एवं अपने घर में चोरी का सामान रखना बताया। आरोपी के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक सामान कुल कीमती लगभग तीस हजार रूपये का बरामद किया गया। आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।


अन्य पोस्ट