सरगुजा

लखनपुर क्षेत्र में गणेशोत्सव की धूम
02-Sep-2022 9:15 PM
लखनपुर क्षेत्र में गणेशोत्सव की धूम

लखनपुर, 2 सितंबर। जगह जगह पंडालों एवं घर-घर विराजे गणपति की पूजा-अर्चना भक्ति भाव से की जा रही है।  लखनपुर विकास खंड के वनांचलों क्षेत्र और अंतिम छोर और डाडक़ेसरा से लेकर नगर पंचायत लखनपुर के कई स्थानों में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है।
 
सार्वजनिक गणेश पूजा समितियों में समितियों के द्वारा विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। साथ ही साथ कीर्तन पाठ सहित भक्ति गीत से पूरे क्षेत्र में भक्ति में माहौल बना हुआ है । ग्रामीण क्षेत्र में गोरता राजपुरी कला गोरता, कोसगा, बेलदगी, अम दला, कुन्नी, कटीन्दा, लोसगी,केवरा, कवरी,जमगला, लटोरी, अधंला, अमगसी, नरकालो, पुहपुहटरा, करकोंतगा, गुमगरा कला, विनकरा, बन्धा, कुंवरपुर, सहित पूरे क्षेत्र में गणेश उत्सव की धूम है।

सार्वजनिक गणेश पूजा के पंडालों में समितियों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भंडारा एवं प्रसाद भी बांटे जा रहे हैं, जहां प्रत्येक पंडालों में प्रतिदिन अलग-अलग भंडारा का आयोजन लगातार किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट