सरगुजा

दशमेश पब्लिक स्कूल में कवि सम्मेलन
01-Sep-2022 8:46 PM
दशमेश पब्लिक स्कूल में कवि सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,1 सितंबर।
काव्य श्रृखंला साहित्यिक मंच द्वारा दशमेश पब्लिक स्कूल के सभा कक्ष में कवि सम्मेलन का आयोजन कर स्वतंत्रता के पचहत्तरवीं वर्षगांठ मनाया गया।शहर के विशिष्ठ साहित्यिक प्रेमीजनों के निवेदन पर स्थानीय कवियों द्वारा अमृत महोत्सव के प्रतिफलस्वरूप स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के याद में यह आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ प्रांत का बहुप्रसिद्ध एवं राजगीत अरपा पैरी के धार की प्रस्तुति किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुरूप्रीत सिंह बाबरा ने कहा कि वीर शहीदों की कुर्बानी का ऋण हम सभी पर है । यह गौरव की बात है कि आज दशमेश पब्लिक स्कूल एवं काव्य श्रखंला मंच के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय कवि के द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । साहित्यसृजन करना आम बात नहीं है जिसके उपर मां शारदे की कृपा होगी वहीं इस परम्परा को आगें बढ़ा सकता । हम चाहते हैं कि इस तरह का आयोजन आये दिन होता रहे जिससे युवा पीढ़ी जूड़े और सरगुजा का नाम रौशन करें। शहर का युवा कवि अम्बरीष कश्यप का उत्साह देख कर मुझे बहुत प्रसन्नता होती है।

विशिष्ट अतिथि त्रिलोचन सिंह ने गुरूनानक देव का संदर्भ सुनाते हुऐ कहा कि व्यक्ति और व्यक्तित्व की महानता उसके कार्यकुशलता और दक्षता पर निर्भर करता है और जब व्यक्ति का दक्षता समाज को समर्पित हो जाता है सैकड़ों लोगों की दुआ मिलने लगती है । साहित्य एक साधना है इसे भी सेवा मानकर समाजसेवा किया जा सकता है।

विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शिक्षक एवं कवि देवेन्द्र दुबे ने कहा कि सरगुजा में साहित्यिक गतिविधियां बहुत होती है । कई साहित्यिक संगठन सक्रिय हैं । मेरा सुझाव है कि शासनतंत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से युवा कवियों को जोड़ा जाए।


अन्य पोस्ट