सरगुजा
बनारस रोड मार्ग व बंगाली चौक के पास भी हुआ जलजमाव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 1 सितंबर। गुरुवार की दोपहर अंबिकापुर नगर में मेघ गर्जना के साथ 1 घंटे की ताबड़तोड़ मूसलाधार बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया।वही शहर में जगह जगह जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। रिंग रोड में मिशन चौक के पास एवं मरीन ड्राइव के पास पूरा सडक़ तालाबनुमा हो गया।मिशन चौक के पास दो तीन घरों में बारिश का पानी भी घुस गया। बनारस रोड मार्ग में मिश्रा होटल के समीप और बंगाली चौक में भी जेल जमा होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शहर के उक्त स्थलों पर जलजमाव की समस्या कोई नई बात नहीं है। निगम प्रशासन बारिश से पूर्व जहां-जहां जलजमाव होते हैं उसका आकलन व निरीक्षण तो करती है लेकिन समस्या हर वर्षाखंड में जस की तस बनी हुई है।लोगों द्वारा बताया गया कि सही तरीके से पानी के ड्रेनेज की निकासी का ना होना एवं सडक़ व सही नाली निर्माण नहीं होने से ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है।
मिशन चौक के पास सडक़ में लगभग दो से ढाई फीट तक पानी सडक़ में जमा हो गया था तो वही मेरीन ड्राइव के पास एक से डेढ़ फीट पानी जमा हो गया था। जलजमाव के कारण चार पहिया वाहन तो आसानी से निकल जा रहे थे,पर दो पहिया वाहन वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।एक दो मोटरसाइकिल चालक तो पानी में ही लडख़ड़ा कर गिरते गिरते बचे।अच्छी खासी बारिश होने के कारण कई जगह नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर बहने लगा।बरहाल 1 घंटे की मूसलाधार बारिश से शहर में कई जगह पर जहां जलभराव की स्थिति निर्मित हुई तो वही लोगों को उमस से राहत मिली है।मौसम में ठंडक के कारण लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं।


