सरगुजा

बेटी की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया, पिता और सौतेली मां डेढ़ माह बाद गिरफ्तार
30-Aug-2022 12:29 PM
 बेटी की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया, पिता और सौतेली मां डेढ़ माह बाद गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 30 अगस्त।
दरिमा थाना इलाके में एक बाप ने अपनी बेटी को मारकर पेड़ कर लटका दिया था। इस काम में उसकी दूसरी पत्नी ने भी मदद की।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दरिमा थाना इलाके के खाला के विश्वनाथ एक्का ने 3 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 16 साल की बेटी न्यासा 29 जून से लापता है। पुलिस ने अपहरण व लापता होने का अपराध दर्ज किया और खोजबीन शुरू की। इस बीच 26 अगस्त को विश्वनाथ ने पुलिस को आकर बताया कि उसकी बेटी की लाश पास के जंगल में पेड़ पर लटकी मिली है। शव कंकाल में बदल चुका है पर कपड़े से उसने उसे पहचान लिया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि बच्ची की हत्या हुई है। इसके बाद पिता से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

उसने बताया कि बेटी उसका कहना नहीं मानती थी। कुछ दिन से वह खाना नहीं बना रही थी। 29 जून को उसने बैल को चारा भी नहीं दिया तो उसे गुस्सा आ गया। उसने बच्ची की डंडे से पिटाई शुरू कर दी, जिससे वह गई और उसका सिर नीचे पड़े एक पत्थर से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद उसने और उसकी पत्नी दिलसो एक्का ने शव को लिबरा के जंगल में ले जाकर एक पेड़ से लटका दिया ताकि लोग इसे आत्महत्या का मामला समझें। आरोपी की पहली पत्नी उसे छोड़ चुकी है। वह दूसरी पत्नी के साथ रहता है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


अन्य पोस्ट